UPI ट्रांजैक्शन ने बनाया नया रिकॉर्ड, लगातार तीसरे महीने हुआ इतने लाख करोड़ का लेनदेन

punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2024 - 05:53 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः डिजिटल अर्थव्यवस्था (Digital Economy) के विकास में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। UPI के जरिए पेमेंट करना बेहद आसान हो गया है। ऐसे में लोगों के बीच यह लेनदेन का एक बेहद पॉपुलर माध्यम बन गया है। इसका असर जुलाई के पेमेंट आंकड़ों पर भी दिख रहा है। जुलाई में UPI ट्रांजैक्शन ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इस महीने में यूपीआई के जरिए 1,444 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए हैं। इनके जरिए 20.64 लाख करोड़ की राशि एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर की गई है।

PunjabKesari

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के आंकड़ों के अनुसार, जून में 20.07 लाख करोड़ रुपए की राशि का लेनदेन हुआ था। वहीं, मई में 20.44 लाख करोड़ रुपए की राशि का ट्रांसफर यूपीआई के जरिए हुआ था। ऐसे में यह लगातार तीसरा महीना है, जब यूपीआई के जरिए लेनदेन 20 लाख करोड़ रुपए को पार चला गया है।

सालाना आधार पर जुलाई, 2023 में UPI के जरिए कुल 9,964 करोड़ ट्रांजैक्शन के जरिए 15.33 लाख करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई थी। ऐसे में पिछले साल के मुकाबले यूपीआई ट्रांजैक्शन संख्या में 45 फीसदी और राशि में 35 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। रोजाना के एवरेज राशि की बात करें तो यह जुलाई, 2024 में 46.60 करोड़ रुपए रही है।

PunjabKesari

जून की तुलना में बढ़ा UPI ट्रांजैक्शन

जून, 2024 में यूपीआई के जरिए 1,389 करोड़ ट्रांजैक्शन के जरिए 20.07 लाख करोड़ रुपए की राशि का लेनदेन किया गया था। ऐसे में पिछले महीने की तुलना में इस महीने ट्रांजैक्शन संख्या में 3.96 फीसदी और राशि में 2.84 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। गौरतलब है कि यूपीआई को रेगुलेट करने वाली संख्या नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया हर महीने की शुरुआत में देशभर में हुए यूपीआई ट्रांजैक्शन (UPI Transaction) के आंकड़े जारी करती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News