Upcoming IPO in 2025: अगले साल आ रहे हैं बड़ी-बड़ी कंपनियों के आईपीओ

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 06:12 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः इस साल महंगाई और वैश्विक स्तर पर उथल-पुथल के बावजूद आईपीओ मार्केट में बहार छाई रही और आईपीओ के लिए यह साल सबसे बेहतरीन रहा। हुंडई मोटर (Hyundai Motor), बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance), स्विगी (Swiggy) और एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy) जैसी दिग्गज कंपनियों के आईपीओ इस साल आए। अब यह साल गुजर रहा है तो निगाहें अगले साल पर हैं कि क्या अगले भी साल बड़ी-बड़ी कंपनियों के आईपीओ आएंगे? यहां कुछ कंपनियों के बारे में बताया जा रहा है, जिनके आईपीओ अगले साल आ सकते हैं।

कौन-कौन सी दिग्गज कंपनियां हैं कतार में

ब्रोकरेज फर्म एंजेल वन की साइट पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक फार्माईजी (PharmaEasy), स्नैपडील (Snapdeal), फैब इंडिया (FabIndia), गो एयरलाइंस (Go Airlines), बजाज एनर्जी (Bajaj Energy), ओयो, एनएसडीएल, हीरो मोटर्स (Hero Motors), लावा इंटरनेशनल (Lava International), इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस (IndiaFirst Life Insurance), बोट (boAt), एचडीएफसी बैंक की एनबीएफसी इकाई एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज (HDB Finance Services) और उल्लू डिजिटल (Ullu Digital) के आईपीओ अगले साल आ सकते हैं।

हीरो मोटर्स ने 23 अगस्त को 900 करोड़ रुपए के आईपीओ का ड्राफ्ट फाइल किया था जिसमें 400 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल हो सकता है। फार्माईजी का आईपीओ 6250 करोड़ रुपए का हो सकता है। स्नैपडील ने 1250 करोड़ रुपए के आईपीओ के लिए फाइल किया है जिसके तहत 1250 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी होंगे। गो एयरलाइंस ने पूरी तरह से नए शेयरों के लिए 3600 करोड़ रुपए के आईपीओ के लिए आवेदन किया है। एनएसडीएल का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का होगा और इसके 5.72 करोड़ शेयर बीएसई पर लिस्ट होंगे।

ओयो होटल्स एंड होम्स की बात करें तो इसने आईपीओ का ड्राफ्टफाइल कर दिया है और इसका साइज 8430 करोड़ रुपए का हो सकता है जिसमें 1430 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल हो सकता है। लावा इंटरनेशनल ने भी आईपीओ के लिए ड्राफ्ट फाइल कर दिया है जिसके तहत अभी 500 करोड़ रुपए के नए शेयर और 4.37 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए जारी करने की योजना है। एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का आईपीओ 10 हजार करोड़ रुपए का हो सकता है। इसके अलावा टाटा कैपिटल का भी आईपीओ आने वाला है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News