यूनियन बैंक के बोर्ड ने आंध्रा, कॉरपोरेशन बैंक के खुद में विलय को मंजूरी दी

punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2019 - 05:26 PM (IST)

नई दिल्लीः यूनियन बैंक आफ इंडिया के निदेशक मंडल ने आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक के खुद में विलय को मंजूरी दे दी है। साथ ही बैंक के बोर्ड ने चालू वित्त वर्ष में 17,200 करोड़ रुपये की पूंजी डालने की भी मंजूरी दे दी है। बैंक ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि सोमवार को हुई निदेशक मंडल की बैठक में यह फैसला किया गया।

बैंक ने कहा कि निदेशक मंडल ने विचार के बाद आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक के यूनियन बैंक में विलय को सैद्धान्तिक मंजूरी दे दी। इसके अलावा निदेशक मंडल ने 2019-20 में बैंक में 17,200 करोड़ रुपए की पूंजी निवेश की संशोधित योजना को भी मंजूरी दी। बैंक ने कहा कि इसमें से 13,000 करोड़ रुपए इक्विटी पूंजी के जरिए और 4,200 करोड़ रुपए अतिरिक्त टियर एक-टियर दो बांडों के जरिए डाले जाएंगे। 

बैंक ने कहा कि उसके बोर्ड ने सरकार को तरजीही आवंटन के जरिए इक्विटी शेयर जारी कर 13,000 करोड़ रुपए की पूंजी जुटाने की मंजूरी दे दी है। इसके लिए अन्य नियामकीय मंजूरियां हासिल की जानी हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 30 अगस्त को सार्वजनिक क्षेत्र के दस बैंकों का एकीकरण कर चार बैंक बनाने की घोषणा की थी।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News