यूनियन बैंक ने घर, वाहन के लिए कर्ज को रेपो दर से जोड़ा

Saturday, Aug 24, 2019 - 05:49 PM (IST)

मुंबईः सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ने शुक्रवार को आवास और वाहन के लिए कर्ज को रेपो दर से जोड़ने की घोषणा की। इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक और सात अन्य सार्वजनिक बैंक अपने नए कर्ज और जमा को रेपो दर से जोड़ने की घोषणा कर चुके हैं।

बैंक ने कहा कि वह 30 लाख रुपए से ऊपर और 75 लाख रुपए से कम के आवास ऋण को रेपो दर से जोड़ेगा। अच्छी ऋण साख (सिबिल स्कोर) वाले ग्राहकों के लिए ब्याज दर 8.25 प्रतिशत होगी। अच्छी ऋण साख वाले ग्राहकों को 8.60 प्रतिशत की ब्याज से वाहन के लिए कर्ज मिलेगा। बैंक ने कहा कि रेपो दर आधारित आवास ऋण मौजूदा आवास कर्ज की तुलना में 0.35 प्रतिशत सस्ता है जबकि रेपो आधारित वाहन ऋण मौजूदा कर्ज से 0.40 प्रतिशत सस्ता होगा। 
 

jyoti choudhary

Advertising