अल्ट्राटेक सीमेंट का समेकित लाभ 38% गिरकर 1062 करोड़ रुपए रहा

punjabkesari.in Sunday, Jan 22, 2023 - 09:38 AM (IST)

नई दिल्लीः आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ 37.9 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,062.58 करोड़ रुपए पर आ गया। अल्ट्राटेक सीमेंट ने शनिवार को शेयर बाजारों को दी गई एक सूचना में कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 1,710.14 करोड़ रुपए रहा था। हालांकि अक्टूबर-दिसंबर 2022 की तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 19.53 प्रतिशत बढ़कर 15,520.93 करोड़ रुपए हो गई। एक साल पहले की समान तिमाही में उसकी आय 12,984.93 करोड़ रुपए रही थी। 

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का कुल व्यय भी 23.65 प्रतिशत बढ़कर 14,123.56 करोड़ रुपए हो गया जो एक साल पहले की समान अवधि में 11,422.05 करोड़ रुपए था। कंपनी ने कहा कि आलोच्य अवधि में ईंधन लागत 33 प्रतिशत और कच्चे माल की लागत 13 प्रतिशत तक बढ़ जाने से उसकी परिचालन लागत बढ़ गई। इस वजह से उसके लाभ में गिरावट आई है। इस अवधि में सीमेंट कंपनी ने अपनी स्थापित उत्पादन क्षमता का 83 प्रतिशत इस्तेमाल किया जो साल भर पहले 75 प्रतिशत था। तीसरी तिमाही में अल्ट्राटेक की समेकित बिक्री सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 2.586 करोड़ टन हो गई। 

कंपनी ने अपने पूंजीगत व्यय का ब्योरा देते हुए कहा कि 55 लाख टन प्रति वर्ष क्षमता वाला नया संयंत्र दिसंबर तिमाही में शुरू हो गया। इसके अलावा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 2.26 करोड़ टन प्रति वर्ष क्षमता के नए संयंत्र का काम भी शुरू हो गया है। कंपनी ने कहा कि आने वाले वर्षों में सीमेंट क्षेत्र की वृद्धि संभावनाएं काफी सशक्त हैं। सरकार के ढांचागत विकास पर जोर देने और शहरी आवासीय इकाइयों की मांग बढ़ने से सीमेंट क्षेत्र की वृद्धि संभावनाएं अच्छी हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News