अल्ट्राटेक सीमेंट का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 7.9% बढ़ा

Monday, Jan 17, 2022 - 03:50 PM (IST)

नई दिल्लीः आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड का दिसंबर 2021 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 7.92 प्रतिशत बढ़कर 1,710.14 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। कंपनी ने सोमवार को अपने वित्तीय परिणाम जारी करते हुए कहा कि इस तिमाही में सीमेंट की कमजोर मांग से उसकी बिक्री प्रभावित हुई। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,584.58 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। 

बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 5.89 प्रतिशत बढ़कर 12,984.93 करोड़ रुपए पर पहुंच गई जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 12,262 करोड़ रुपए थी। तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 12.09 प्रतिशत बढ़कर 11,422.05 करोड़ रुपए रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10,190.03 करोड़ रुपए रहा था। 

आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘अक्टूबर में बिक्री ने रफ्तार पकड़ी थी लेकिन उसके बाद दक्षिण और उत्तर भारत के कुछ राज्यों में मॉनसून देरी तक बने रहने और एनसीआर में निर्माण गतिविधियों पर रोक लगने से नवंबर 2021 में बिक्री उल्लेखनीय रूप से घट गई।’’ तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी की एकीकृत बिक्री सालाना आधार पर तीन प्रतिशत घटकर 2.31 करोड़ टन 

jyoti choudhary

Advertising