ब्रिटेन में मुद्रास्फीति एक साल के निचले स्तर पर, खाद्य वस्तुएं अब भी महंगी

punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2023 - 05:57 PM (IST)

लंदनः ब्रिटेन में मुद्रास्फीति की दर एक साल में सबसे निचले स्तर पर आ गई है। हालांकि, ऊर्जा और खाद्य वस्तुओं के दाम अभी ऊंचे बने हुए हैं। पिछले साल यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से ऊर्जा के दाम ऊंचे स्तर पर बने हुए हैं। 

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक घटकर 8.7 प्रतिशत पर आ गया, जो मार्च में 10.1 प्रतिशत पर था। इसके साथ ही मुद्रास्फीति मार्च, 2022 के बाद अपने सबसे निचले स्तर पर आ गई है। हालांकि, ब्रिटेन में मुद्रास्फीति घटी है लेकिन यह अब भी वित्तीय बाजारों की उम्मीदों के अनुरूप नहीं है। वित्तीय बाजारों का आकलन था कि मुद्रास्फीति 8.3 प्रतिशत पर आएगी। ब्रिटेन में मुद्रास्फीति के लगातार ऊंचे स्तर पर बने रहने की मुख्य वजह खाद्य वस्तुओं की महंगाई है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News