यूको बैंक और सेंट्रल बैंक ने FD ब्याज दरों में किया बदलाव, चेक करें नई दरें

punjabkesari.in Saturday, Feb 12, 2022 - 01:16 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक ने सावधि जमा (एफडी) ब्याज दरों में संशोधन किया है। एफडी पर ये नई दरें 10 फरवरी, 2022 से प्रभावी हैं। रकम के हिसाब से 2 करोड़ रुपए से कम पर लागू है। 

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक, बैंक में डिपॉजिट करने वाले ग्राहक अब अलग-अलग अवधियों में 2.75 फीसदी से 5.15 फीसदी तक की दर से ब्याज ले सकेंगे। अब 7-14 दिनों के बीच की अवधि वाली डिपॉजिट, 13-45 दिनों के बीच की अवधि वाली डिपॉजिट पर ब्याज दर क्रमश: 2.75 फीसदी और 2.90 फीसदी है। 45-90 दिनों के बीच की डिपॉजिट पर 3.25 फीसदी ब्याज, 91-179 दिनों में मैच्योर होने वाली जमाओं पर 3.80 फीसदी का ब्याज मिलेगा। 

इसी तरह, 180 से 364 दिनों में मैच्योर होने वाली जमाओं पर अब 4.25 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अब 1 साल से 2 साल से कम की जमा पर 5 फीसदी और 2 साल से 5 साल से कम की जमा पर 5.10 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। वहीं, 5 साल से 10 साल के बीच मैच्योर होने वाली जमाओं पर अब 5.15 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।

यूको बैंक
यूको बैंक की 1 -3 साल के बीच मैच्योर होने वाली 2 करोड़ रुपए से कम की डिपॉजिट पर अधिकतम ब्याज दर 5.10 प्रतिशत प्राप्त होगी। वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 5.60 प्रतिशत है। 3 साल से ऊपर और 5 साल से कम की अवधि के लिए वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली ब्याज दर 5.30 फीसदी और 5.80 फीसदी है।

आपको बता दें कि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो और रिवर्स रेपो रेट को अपरिवर्तित रखने का निर्णय लिया है। ऐसे में रेपो और रिवर्स रेट क्रमशः 4 फीसदी और 3.35 फीसदी पर बनी हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News