कच्छ की खाड़ी में टकराये दो जहाज, नेविगेशनल एरर के कारण हुआ हादसा

punjabkesari.in Saturday, Nov 27, 2021 - 08:36 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः गुजरात में ओखा तट से लगभग 12 समुद्री मील दूर अरब सागर में दो मालवाहक पोतों के टकराने का मामला प्रकाश में आया है हालांकि अब तक इस घटना के चलते समुद्री जैव विविधता के द्दष्टिकोण से बेहद संवेदनशील इस इलाक़े में किसी तरह का रासायनिक प्रदूषण नहीं हुआ है।

भारतीय तट रक्षक दल के सूत्रों ने आज बताया कि इन दो मालवाहक पोतों में से एक एमवी अटलांटिक ग्रेस हांगकांग से आ रहा था। क़रीब 183 मीटर लम्बे इस पोत में तेल/ रासायनिक पदार्थ लदा था। कल रात क़रीब साढ़े नौ बजे यह मार्शल द्वीप से आ रहे मालवाहक पोत एविएटर से टकरा गया जिसके चालक दल में फिलीपीनी मूल के 22 लोग थे।

अटलांटिक ग्रेस के चालक दल में भारतीय मूल के 21 लोग थे। इनमे से कोई हताहत नहीं हुआ। तट रक्षक दल के पोतों और हेलिकॉप्टर ने आज आस पास के इलाक़े का मुआयना किया और वह तेल अथवा अन्य रासायनिक प्रदूषण के चिन्ह नहीं मिले। हालांकि पूरे इलाक़े की निगरानी की जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News