दुनिया में पहली बार ट्वीट की नीलामी, इस कंपनी के मालिक ने लगाई सबसे बड़ी बोली

punjabkesari.in Sunday, Mar 07, 2021 - 01:12 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः माइक्रो ब्लाॅगिंग साइट ट्विटर के संस्थापक जैक डोर्सी ने अपना पहला ट्वीट बेचने का ऐलान किया है। करीब 17 साल पहले किया गया यह ट्वीट डिजिटल एरा में बहुमूल्य माना जा रहा है। खास बात यह है कि अब तक इस ट्वीट के लिए 20 लाख डॉलर यानी करीब 14.5 करोड़ रुपए की बोली भी लग चुकी है।

PunjabKesari

क्या था डोर्सी का पहला ट्वीट?
डोर्सी ने 22 मार्च 2006 को ट्विटर के उद्घाटन के साथ ही पहले ट्वीट में लिखा था, “जस्ट सेटिंग अप माई ट्विटर” यानी “अपना ट्विटर शुरू कर रहा हूं।” इसी शुक्रवार को उन्होंने अपने हैंडल पर ट्वीट की नीलामी कर रहे मार्केटप्लेस Valuabels @Cent का लिंक पोस्ट किया था। बताया गया है कि इसी साइट के जरिए निवेशकर्ता और बहुमूल्य चीजों के कलेक्टर्स रचयिताओं के ऑटोग्राफ वाले ट्वीट्स खरीद या बेच सकते हैं।

PunjabKesari

इस शख्स ने लगाई 20 लाख डॉलर की बोली
जैक डोर्सी के ट्वीट के लिए शनिवार को ही 2 मिलियन डॉलर की सबसे बड़ी बोली जस्टिन सन की तरफ से लगाई गई। सन डिजिटल कंपनी TRON के संस्थापक हैं, जो कि ब्लॉकचेन प्लेटफॉर्म है और क्रिप्टोकरेंसी की ही तकनीक है। सन बिटटोरेंट स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के भी प्रमुख हैं।

PunjabKesari

ट्वीट की नीलामी करने वाली साइट ‘वैल्यूएबल्स’ के मुताबिक, एक ट्वीट का खरीदना उसका डिजिटल सर्टिफिकेट खरीदने जैसा है, यह अपने आप में अनोखा है, क्योंकि इसे निर्माता द्वारा हस्ताक्षरित और सत्यापित किया गया है। डोर्सी के मामले में उनका यह ट्वीट तब तक सभी के लिए सार्वजनिक है, जब तक वे इसे ऑनलाइन छोड़ रहे हैं।

क्यों अहम कहा जा रहा ट्वीट का खरीदना-बेचना?
वैल्यूएबल्स वेबसाइट के मुताबिक, कोई भी डिजिटल कंटेंट एक वित्तीय निवेश हो सकता है, इसकी अपनी भावनात्मक कीमत हो सकती है और यह किसी रचनाकार और कलेक्टर के बीच के संबंध को दर्शाने वाला भी हो सकता है। जैसा की किसी कार्ड पर किसी बड़ी शख्सियत का ऑटोग्राफ, वैसे ही एनएफटी किसी कंटेंट या सामग्री पर रचनाकार के ऑटोग्राफ जैसा ही है, जिससे यह बेहद कीमती और अनोखा हो जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News