TVS मोटर का चौथी तिमाही का मुनाफा 31% बढ़ा

punjabkesari.in Wednesday, May 16, 2018 - 05:27 PM (IST)

नई दिल्लीः टीवीएस मोटर कंपनी का एकल शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 30.63 फीसदी बढ़कर 165.61 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी का कहना है कि आलोच्य तिमाही में अच्छी बिक्री के चलते उसका मुनाफा बढ़ा। कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि पिछले साल मार्च में उसने 126.77 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था।

कंपनी की परिचालन आय 31 मार्च 2018 को समाप्त चौथी तिमाही में 3,992.76 करोड़ रुपए रही। जो एक साल पहले की समान समान अवधि में 3,076.02 करोड़ रुपए थी। इस दौरान कंपनी की कुल बिक्री 31.74 फीसदी बढ़कर 8,89,141 इकाई हो गई जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 6,74,870 इकाई रही थी।

कंपनी का कहना है कि उसने बीते वित्त वर्ष में दो अंतरिम लाभांश (कुल 3.30 रुपए प्रति शेयर) की घोषणा पहले की थी। बोर्ड ने किसी और लाभांश की सिफारिश नहीं की है। समूचे वित्त वर्ष 2017-18 के लिए कंपनी का एकल शुद्ध लाभ 18.72 फीसदी बढ़कर 15,472.88 करोड़ रुपए हो गया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News