टीवीएस मोटर की जुलाई की बिक्री 10 प्रतिशत घटकर 2,52,744 इकाई

punjabkesari.in Sunday, Aug 02, 2020 - 10:42 AM (IST)

नई दिल्ली: टीवीएस मोटर कंपनी की जुलाई माह की कुल बिक्री 10 प्रतिशत घटकर 2,52,744 इकाई रह गई। कंपनी ने पिछले साल के समान महीने में 2,79,465 वाहन बेचे थे। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि जुलाई में उसकी दोपहिया बिक्री आठ प्रतिशत घटकर 2,43,788 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 2,65,679 इकाई थी। घरेलू बाजार में उसकी दोपहिया बिक्री नौ प्रतिशत घटकर 1,89,647 इकाई रही, जो जुलाई, 2019 में 2,08,489 इकाई थी।

माह के दौरान कंपनी की मोटरसाइकिल बिक्री घटकर 1,06,062 इकाई रह गई, जो जुलाई, 2019 में 1,08,210 इकाई थी। इसी तरह कंपनी की स्कूटर बिक्री भी घटकर 1,05,199 इकाई से 78,603 इकाई रह गई। जुलाई में कंपनी की तिपहिया बिक्री 13,786 इकाई से घटकर 8,956 इकाई रह गई। माह के दौरान कंपनी का कुल निर्यात 62,389 इकाई का रहा, जो एक साल पहले समान महीने में 69,994 इकाई था। कंपनी का दोपहिया निर्यात 57,190 इकाई से घटकर 54,141 इकाई रह गया।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News