Trump''s tariff break: ट्रंप के टैरिफ ब्रेक से अरबपतियों की बल्ले-बल्ले, Top 10 अमीरों ने एक दिन में कमाए अरबों डॉलर

punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 12:14 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ पर 90 दिनों की राहत देने के फैसले का असर शेयर बाजार पर जबरदस्त देखने को मिला। खासतौर पर टेक्नोलॉजी शेयरों में आई जोरदार बढ़त के चलते Nasdaq इंडेक्स में 12.16% की रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गई, जिससे निवेशकों की संपत्ति में बड़ा उछाल आया। अमेरिका से लेकर एशिया तक शेयर बाजारों में बंपर तेजी दर्ज की गई, जिसका सीधा फायदा दुनिया के सबसे अमीर लोगों को हुआ। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, इस रैली की बदौलत टॉप 10 अरबपतियों की कुल संपत्ति में सिर्फ एक दिन में करीब 140 अरब डॉलर का इजाफा हुआ।

PunjabKesari

एलन मस्क की संपत्ति में रिकॉर्ड बढ़त

इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के शेयरों में 22.69% की तेजी के चलते इसके CEO एलन मस्क की नेटवर्थ में एक ही दिन में 35.9 अरब डॉलर की वृद्धि दर्ज की गई। इस उछाल के बाद मस्क की कुल संपत्ति 326 अरब डॉलर तक पहुंच गई है। हालांकि, साल 2025 की शुरुआत से अब तक उनकी नेटवर्थ में 107 अरब डॉलर की गिरावट आ चुकी है, जिसे अब काफी हद तक रिकवर कर लिया गया है।
 
Amazon के शेयरों में 11.98% तेजी से कंपनी के को-फाउंडर जेफ बेजोस की नेटवर्थ में 18.5 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। इसके साथ ही उनकी नेटवर्थ बढ़कर 210 अरब डॉलर पहुंच चुकी है। दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति और फेसबुक (Meta) के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ में 25.8 अरब डॉलर की तेजी आई, जिससे उनकी कुल संपत्ति अब 207 अरब डॉलर तक पहुंच गई है। 

अन्य दिग्गजों की बात करें तो....

  • वॉरेन बफे की नेटवर्थ में 8.12 अरब डॉलर का इजाफा
  • लैरी एलिसन की संपत्ति 15.5 अरब डॉलर
  • बिल गेट्स की संपत्ति 4.81 अरब डॉलर
  • लैरी पेज की संपत्ति 11 अरब डॉलर
  • स्टीव बालमर की संपत्ति 11.2 अरब डॉलर
  • सर्गेई ब्रिन की संपत्ति में 10.2 अरब डॉलर की बढ़त 

PunjabKesari

अंबानी-अडानी की नेटवर्थ

AI चिप बनाने वाली कंपनी एनवीडिया में 18.72% की तेजी आई और इसके सीईओ जेंसन हुआंग की नेटवर्थ 15.5 अरब डॉलर की तेजी आई। माइकल डेल की नेटवर्थ में 10 अरब डॉलर और जिम, रॉब और एलिस वॉल्टन की नेटवर्थ में 7 अरब डॉलर की तेजी आई। इस बीच घरेलू शेयर मार्केट में गिरावट के कारण मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की नेटवर्थ में गिरावट आई। अंबानी 84.1 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 17वें नंबर पर हैं जबकि अडानी (69.9 अरब डॉलर) 21वें नंबर पर हैं। इस साल दुनिया के टॉप 20 अमीरों में से 17 की नेटवर्थ में गिरावट आई है। सबसे ज्यादा कमाई वॉरेन बफे (20 अरब डॉलर) ने की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News