रुपये में गिरावट चिंता का विषय नहीं: सीईए नागेश्वरन

punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 02:47 PM (IST)

नई दिल्लीः मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) वी. अनंत नागेश्वरन ने बुधवार को कहा कि सरकार रुपए में गिरावट को लेकर चिंतित नहीं है जो डॉलर के मुकाबले 90 के स्तर को पार कर गया है। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के यहां आयोजित एक कार्यक्रम से इतर उन्होंने कहा कि रुपए में गिरावट का मुद्रास्फीति या निर्यात पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। उन्होंने हालांकि अगले वर्ष रुपये में सुधार की उम्मीद जाहिर की। 

रुपया बुधवार को कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 90.30 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया। विदेशी पूंजी की निकासी और बैंकों की ओर से डॉलर की सतत खरीद के बीच घरेलू मुद्रा दबाव में रही। इसके अलावा घरेलू शेयर बाजार में गिरावट तथा भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर असमंजस ने स्थानीय मुद्रा पर और दबाव डाला।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News