मुंबई एयरपोर्ट से सफर करना अब होगा महंगा, 500 रुपए तक स्पेशल फीस की तैयारी

Wednesday, Oct 21, 2020 - 04:46 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः कोरोना महामारी के कारण एविएशन सेक्टर का हाल बहुत खराब है। भारत में डोमेस्टिक एयर सर्विस शुरू हो चुकी है, हालांकि अभी तक शेड्यूल इंटरनैशनल फ्लाइट की सेवा शुरू नहीं हुई है। कमाई घटने के कारण मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी (MIAL) ने यात्रियों से यूजर्स डिवेलपमेंट फीस (UDF) वसूलने का फैसला किया है। यह आदेश 31 मार्च 2023 तक लागू रहेगा।

ऑपरेशनल खर्च मुश्किल से निकल पा रहा
कोरोना महामारी के बीच एयर ट्रैफिक कम होने के कारण मुंबई एयरपोर्ट का ऑपरेशनल खर्च भी नहीं निकल पा रहा है। ऐसे में MIAL ने हर यात्री से 200-500 रुपए वसूलने का फैसला किया है। पहले डमेस्टिक पैसेंजर्स से कोई यूडीएफ नहीं वसूली जाती थी, जबकि इंटरनैशनल पैसेंजर्स से 116 रुपए वसूली जाती थी।

500 रुपए तक फीस
मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी ने डमेस्टिक पैसेंजर्स के लिए ऐडहॉक फीस 200 रुपए का ऐलान किया है। पहले यह शून्य थी। इंटरनैशनल पैसेंजर्स के लिए यह 500 रुपए होगी। पहले से यह चार्ज 116 रुपए था जो अब बढ़कर 616 रुपए हो गया। विदेशी करंसी में इंटरनैशनल टिकट बुक करने वालों से 7.23 डॉलर यूजर्स डिवेलपमेंट फीस वसूली जाएगी। पहले यह 1.68 डॉलर थी। कुल मिलाकर अब यह 8.91 डॉलर हो गई।
 

jyoti choudhary

Advertising