बेंगलुरू हवाईअड्डा से सफर करना हुआ महंगा,120 प्रतिशत बढ़ा शुल्क

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2019 - 06:15 PM (IST)

बेंगलुरू: देश के तीसरे सबसे बड़े व्यस्त बेंगलुरु हवाईअड्डे को विस्तार परियोजनाओं के लिए शुलक बढ़ाने की अनुमति दी गई है। इसके कारण यात्रियों के लिये बेंगलुरू हवाईअड्डे से विमान यात्रा करना महंगा होने वाला है। हवाईअड्डा के आर्थिक नियामक प्राधिकरण (एईआरए) ने यात्रियों से टिकट के साथ वसूले जाने वाले उपयोगकर्ता विकास शुल्क में 120 प्रतीशत की भारी वृद्धि किए जाने को मंजूरी दी है। एईआरए का कहना है कि नई दरें चार महीनों के लिए लागू की गई हैं।

बेंगलुरू हवाईअड्डा ने एक बयान में कहा है कि एईआरए के आदेश के साथ घरेलू उड़ान के लिये उपयोगकर्ता विकास शुल्क (यूडीएफ) को 139 रुपए से बढ़ाकर 306 रुपये कर दिया गया है।  इसके बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के मामले में 508 रुपए से शुलक बढ़ कर 1,226 रुपए हो गया है। नई दरें मंगलवार को शुरु होने वाली दरों में कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिये नये शुल्क में क्रमश: 120 प्रतीशत और 119 प्रतीशत की बढ़ोतरी की गयी है। संशोधित शुल्क 16 अप्रैल से 15 अगस्त के बीच खरीदे गये टिकट पर लागू होगा। हवाईअड्डा निर्दशक का कहना है कि कुल 13,000 करोड़ रुपए की विस्तार योजना के दूसरे चरण में नए र्टिमनल का निर्माण, दूसरा रनवे, सड़क तक पहुंचाने और मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट केंद्र का निर्माण के निर्माण के लिए शुलक लगाया जा रहा है। इन कार्यों को मार्च 2021 तक पूरा किये जाने का लक्ष्य रखा गया है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News