ट्राई ने अवांछित फोन कॉल पर 2017 में 26 जुर्माने के आदेश दिए

punjabkesari.in Tuesday, May 08, 2018 - 11:17 AM (IST)

नई दिल्लीः दूरसंचार नियामक ट्राई ने अवांछित वाणिज्यिक फोन कॉल व संदेशों को लेकर पिछले साल 26 आदेश जारी करते हुए 2.81 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकार (ट्राई) ने 2017 में अपनी गतिविधियों के बारे में दिए गए सारांक्ष में यह जानकारी दी है। इसके अनुसार नियामक ने सेवा गुणवत्ता नियमों का अनुपालन नहीं करने व सेवा गुणवत्ता की अनुपालन रिपोर्ट दाखिल करने में देरी के लिए 50 आदेश जारी किए। इसके तहत कुल मिलाकर 4.7 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गयाा।

वर्ष के दौरान नियामक ने 2जी सेवाओं के लिए 33 व 3 जी सेवाओं के लिए 14 कारण बताओ नोटिस जारी किए। अवांछित वाणिज्यिक फोन कॉल व संदेशों के मामले में नियामक ने कारण बताओ नोटिस के बाद जुर्माने के 26 आदेश जारी किए और कुल मिलाकर 281.645 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। इसके अनुसार जिन कंपनियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे उनमें भारती एयरटेल, आइडिया व वोडाफोन शामिल हैं।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News