कॉल ड्रॉप: TRAI ने टेलिकॉम कंपनियों पर ठोका 56 लाख रुपए का जुर्माना

punjabkesari.in Saturday, Dec 22, 2018 - 01:30 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने कॉल ड्रॉप और सर्विस क्वॉलिटी मानकों को पूरा करने में असफल रही टेलिकॉम कंपनियों पर साल के पहले छह महीनों में 56 लाख रुपए जुर्माना लगया है। यह जानकारी शुक्रवार को संसद में दी गई। 

PunjabKesari

टेलिकॉम मंत्री मनोज सिन्हा द्वारा राज्य सभा में पेश डेटा के मुताबिक, सर्वाधिक 22 लाख रुपए का जुर्माना टाटा टेलिसर्विसेज पर लगाया गया, जो भारती एयरटेल के साथ मर्जर प्रोसेस में है। 

PunjabKesari

आइडिया पर 12 लाख रुपए का जुर्माना 
TRAI ने आइडिया सेल्युलर और सरकारी कंपनी BSNL पर भी जनवरी-मार्च और अप्रैल-जून क्वॉर्टर में कॉल ट्रॉप के लिए जुर्माना लगाया है। BSNL पर 10 और आइडिया पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगा है। BSNL पर पहली तिमाही में 2 लाख और दूसरी तिमाही में 4 लाख रुपये का जुर्माना लगा है। 

PunjabKesari

रेग्युलेटर ने टेलिनॉर को भी सर्विस क्वॉलिटी में भी खामी का दोषी पाया। यह कंपनी एयरटेल के साथ विलय प्रक्रिया में है और 6 लाख रुपए का जुर्माना देना पड़ा है। 

सिन्हा ने कहा, 'सतत प्रयासों के परिणामस्वरूप, ट्रैफिक में इजाफे के बावजूद ट्राई के सर्विस क्वॉलिटी मानकों के संबंध में टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स की सेवाओं में सुधार देखा जा रहा है।' उन्होंने कहा कि जुलाई 2015 से 9.74 अतिरिक्त मोबाइल टावर लगाए गए और नवंबर 2018 तक इनकी कुल संख्या 20.7 लाख हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News