Idea ने ग्राहकों से वसूला अधिक चार्ज, Trai ने दिया यह निर्देश

punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2017 - 08:30 AM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने बी.एस.एन.एल. और एम.टी.एन.एल. के नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अपने ग्राहकों से अधिक शुल्क वसूलने के मामले में आइडिया सेल्युलर को 2.97 करोड़ रुपए जमा कराने का निर्देश दिया है। यह राशि दूरसंचार उपभोक्ता शिक्षा एवं संरक्षण कोष (टी.सी.ई.पी.एफ.) में जमा करानी होगी। रेटेड कॉल डेटा रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं होने की वजह से आइडिया ग्राहकों को अधिक वसूले गए शुल्क को लौटा नहीं पाएगी।

क्या है मामला
यह मामला मई 2005 का है। उस समय दूरसंचार विभाग ने लाइसेंस में संशोधन कर चार राज्यों महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में दूरसंचार आपरेटरों को अंतर सेवा क्षेत्र कनेक्टिविटी की अनुमति दी थी। नियामक ने कहा कि संशोधन के बावजूद कई निजी जी.एस.एम. आपरेटर सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियों बी.एस.एन.एल. और एम.टी.एन.एल. पर के नेटवर्क पर समाप्त होने वाली कॉल्स के लिए इन राज्यों की सीमा में अधिक शुल्क की वसूली कर रहे थे। ट्राई के 24 अगस्त के आदेश के अनुसार आइडिया को मई 2005 से जनवरी, 2007 के दौरान ग्राहकों से अधिक शुल्क की वसूली के लिए टी.सी.ई.पी.एफ. में 2,97,90,173 रुपए जमा कराने का निर्देश दिया गया है। ट्राई के सलाहकार एस टी अब्बास के हस्ताक्षर वाले इस आदेश में यह राशि आदेश मिलने के 15 दिन के भीतर जमा कराने का निर्देश दिया गया है।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News