कॉल ड्रॉप नियमों का पालन नहीं करने वाली कंपनियों पर जुर्माना लगाने की तैयारी: ट्राई

punjabkesari.in Wednesday, Jun 27, 2018 - 06:43 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः दूरसंचार नियामक ट्राई ने कहा है कि वह मार्च तिमाही में कॉल ड्रॉप नियमों का पालन नहीं करने वाली दूरसंचार कंपनियों पर जुर्माने लगाने के अंतिम चरण में है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकार (ट्राई) के चेयरमैन आर एस शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, "जनवरी से मार्च की तिमाही के लिए, हम जुर्माना लगाने के अंतिम चरण में हैं।" 

उल्लेखनीय है कि दूरसंचार सेवाओं की उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नए नियम एक अक्तूबर 2017 से लागू किए गए। नए नियम लागू होने के बाद से आकलन की दो तिमाहियां पूरी हो चुकी हैं। शर्मा ने कहा कि उल्लंघन करने वाली कंपनियों को कारण बताओ नोटिस पहले ही जारी किए जा चुके हैं और जवाब देने के लिए उन्हें 21 दिन का समय दिया गया है। हालांकि उन्होंने इन कंपनियों का नाम नहीं बताया। 

उन्होंने कहा कि यह आकलन ट्राई के नए सेवा गुणवत्ता मानकों के हिसाब से जनवरी-मार्च के दौरान नेटवर्क के प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News