कैट का 18 फरवरी को देशव्यापी व्यापार बंद का आह्वान

punjabkesari.in Sunday, Feb 17, 2019 - 05:01 PM (IST)

नई दिल्लीः पुलवामा आतंकी घटना में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने एवं राष्ट्रीय संकट की इस घड़ी में देश, सरकार और जवानों के परिवारों के साथ मकाबूती से खड़े रहने की प्रतिबद्धता को कााहिर करने के लिए अखिल भारतीय व्यापार महासंघ (कैट) ने 18 फरवरी को देशव्यापी व्यापार बंद का आह्वान किया है। कैट द्वारा आज जारी विज्ञप्ति के मुताबिक देश के सभी थोक और खुदरा बाजार कल बंद रहेंगे। इस अवसर पर दिल्ली के घंटाघर, चांदनी चौक पर अपरा्हन साढ़े 12 बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। 

दिल्ली में चांदनी चौक, खारी बावली, कनाट प्लेस, करोल बाग, सदर बाजार, कमला नगर, खान मार्केट, साउथ एक्स, कश्मीरी गेट, चावड़ी बाजार, राजौरी गार्डन, दक्षिणी दिल्ली एवं पश्चिमी दिल्ली के बाजार, यमुनापार आदि के बाजार इस बंद में शामिल होंगे। 

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि व्यापार बंद के दौरान व्यापारी उपवास करेंगे और देश भर में श्रद्धांजलि मार्च एवं कैंडल मार्च निकालकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे। उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली सहित देश भर में व्यापारी संगठन शहीद परिवारों को सीधे वित्तीय मदद करने का निर्णय भी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 18 फरवरी के भारत व्यापार बंद में प्रमुख रूप से महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, बिहार, पूर्वोत्तर राज्य आदि शामिल हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News