ट्रेड वॉर का सोने पर गहरा असर, बढ़ेंगे दाम

Saturday, Mar 24, 2018 - 12:33 PM (IST)

नई दिल्लीः अमेरिकी और चीन के बीच छिड़े व्यापार युद्ध ने करंसी और कमोडिटी मार्कीट पर भी गहरा असर डाला है। जिससे सोने की कीमतों में अचानक बढ़ौतरी हुई है। सोना रातो-रात एक महीने की ऊंचाई पर चला गया है। एक हफ्ते पहले तक दबाव में रहने वाले कच्चे तेल की चाल भी बदल गई है। सऊदी अरब ने अगले साल भी ओपेक के उत्पादन में कटौती का संकेत दिया है।

इसलिए बढ़ेंगे दाम 
मौजूदा हालात में मॉर्गन स्टैनली ने इस साल के अंत तक ब्रेंट की कीमत 75 डॉलर तक जाने की आशंका जताई है। पीपी जूलर्स के वाइस प्रेजिडेंट पवन गुप्ता का कहना है कि शेयर मार्केट पर इस ट्रेड वॉर का नकारात्मक असर पड़ना तय है। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय निवेशक सुरक्षित निवेश के लिए गोल्ड की तरफ जाएंगे। तब गोल्ड जल्द ही 32,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। गोल्ड की कीमतों में बढ़ोतरी कब तक जारी रहेगी, यह कहना जल्दबाजी होगी। 


 

Punjab Kesari

Advertising