US ने चीनी उत्पादों पर बढ़ाया टैरिफ, नए सिरे से छिड़ा युद्ध

punjabkesari.in Friday, May 10, 2019 - 02:46 PM (IST)

पेइचिंगः ट्रेड पर बातचीत के बीच अमेरिका ने शुक्रवार को 200 अरब डॉलर के चीनी उत्पादों पर आयात शुल्क को 10 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी कर दिया है। चीन ने भी जवाबी कार्रवाई की बात कही है। इसके साथ ही दोनों देशों के बीच ट्रेड वॉर बढ़ गया है। अमेरिका ने यह फैसला ऐसे समय में उठाया है जब चीन के उप प्रधानमंत्री और शीर्ष व्यापार अधिकारी लियू हे दो दिवसीय वार्ता के लिए वॉशिंगटन पहुंचे हैं। पिछले दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ बढ़ाने की घोषणा की थी। 

PunjabKesari

चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा, 'अमेरिका ने चीन से अमेरिका निर्यात होने वाले 200 अरब डॉलर के उत्पादों पर आयात शुल्क 10 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी कर दिया है।' मंत्रालय ने कहा, 'यह उम्मीद की जाती है कि अमेरिका और चीनी पक्ष मौजूदा समस्याओं को सहयोग और विचार-विमर्श के जरिए सुलझाने के लिए साथ मिलकर काम करेंगे।' चीन ने कहा कि उसे अमेरिका के इस कदम का ‘गहरा खेद’ है और उसे इसके लिए ‘जरूरी जबावी कदम उठाने होंगे।' 

PunjabKesari

एक दिन पहले ट्रंप ने कहा था कि उन्हें चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से एक 'खूबसूरत पत्र' मिला है और दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता को बचाने की अब भी गुंजाइश है। दोनों देशों के बीच व्यापार मोर्चे पर एक साल से अधिक समय से मतभेद चल रहे हैं। ट्रंप ने वॉइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, 'ट्रेड अग्रीमेंट अब भी संभव है।' 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News