मसूद अजहर मामले में चीनी के अड़ेंगे के बाद ट्रेंड हुआ #BoycottChina

punjabkesari.in Thursday, Mar 14, 2019 - 01:47 AM (IST)

नई दिल्लीः चीन ने एक बार फिर जैश सरगना मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकवादी घोषित करने वाले प्रस्ताव पर तकनीकी रोक लगा दी। चीन ने यूएन में इस प्रस्ताव के विरोध में अपने वीटो शक्ति का इस्तेमाल कर ऐसा किया। बीते 10 साल में संयुक्त राष्ट्र में अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित कराने का यह चौथा प्रस्ताव था।
PunjabKesari
गौरतलब है कि भारत में चीनी उत्पादों का बहुत बड़ा बाजार है। भारत में चीन का कुल इंपोर्ट 76380 मिलियन डॉलर का है, जोकि भारत की कुल दरामद का लगभग 16 प्रतिशत है। बावजूद इसके ट्विटर पर चीनी सामान के बाइकाट तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है।
PunjabKesari
लोग ट्विटर पर तरह -तरह के ट्वीट कर रहे हैं। कुछ लोग बाइकाट के हक में हैं परंतु इसके साथ ही कुछ का यह भी कहना है कि इस समय पर चाहे चीनी सामान का बाइकाट ट्रेड कर रहा है परंतु यही लोग सुबह चीनी मोबाइल की दुकानों के बाहर ठहरे दिखाई देंगे। इस दौरान कुछ का यह भी कहना है कि चीनी सामान खरीदना पाकिस्तान से सामान खरीदने के बराबर है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News