Toyota ने 23,157 कोरोला एलटिस कारें वापिस मंगवाई, जानें क्या है वजह

punjabkesari.in Thursday, Apr 06, 2017 - 05:06 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रमुख वाहन कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर भारत में अपनी सेडान कोरोला एलटिस की 23,157 गाड़ियां वापिस मंगा रही है। कंपनी ने एयर बैग में गड़बड़ी के मद्देनजर दुनिया भर में 29 लाख कोरोला एलटिस को वापस मंगवाने का फैसला किया है।

टोयोटा किर्लाेस्कर मोटर के प्रवक्ता ने बताया कंपनी जनवरी 2010 से दिसबर 2012 के बीच बनी 23,157 कोरोला एलटिस को वापस ले रही है। दिल्ली शोरूम में इस गाड़ी की कीमत 15.87 लाख रुपए से 19.91 लाख रुपए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News