Maruti संग गठबंधन से Toyota को रफ्तार, हाइब्रिड और क्रॉस-बैज्ड कारों को ग्राहकों ने किया खूब पसंद

punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2024 - 11:33 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) का समेकित शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2024 में 4,787 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले के मुकाबले तीन गुना से अधिक है। कंपनी के मुनाफे में इस बढ़त की मुख्य वजह उसकी कारों की जबरदस्त मांग रही। खासकर सुजूकी के साथ गठबंधन के तहत पेश किए गए हाइब्रिड एवं क्रॉस-बैज्ड कारों को ग्राहकों ने खूब पसंद किया।

पिछले वर्षों का प्रदर्शन

  • वित्त वर्ष 2021 में कंपनी ने 55 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा दर्ज किया था।
  • वित्त वर्ष 2022 में 519 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ।
  • वित्त वर्ष 2023 में यह बढ़कर 1,404 करोड़ रुपए हो गया।

PunjabKesari

वाहनों की बिक्री

  • वित्त वर्ष 2024 में TKM ने 2,63,512 वाहनों की बिक्री की, जो कि 48% की बढ़ोतरी को दर्शाता है।
  • इस दौरान बिक्री से प्राप्त आय 65.6% बढ़कर 55,866 करोड़ रुपए हो गई। 

यह भी पढ़ेंः Gold price today: सोने की चाल सुस्त, चांदी की कीमतों में आया उछाल, जानें आज का ताजा भाव

कुल खर्च: कंपनी का कुल खर्च वित्त वर्ष 2024 में 49,026 करोड़ रुपए रहा, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 57% ज्यादा है।

मारुति के साथ गठबंधन

  • TKM मारुति सुजूकी की चार क्रॉस-बैज्ड कारें बेचती है: ग्लैंजा (बलेनो), अर्बन क्रूजर टैसर (फ्रोंक्स), रुमियन (अर्टिगा) और अर्बन क्रूजर हाइडर (ग्रैंड विटारा)।
  • इन मॉडलों का योगदान कंपनी की कुल बिक्री में लगभग 50% है।
  • इनविक्टो, जो कि इनोवा का क्रॉस-बैज्ड मॉडल है, वित्त वर्ष 2024 में लॉन्च किया गया था।

गठबंधन के अगले चरणः TKM ने हाइब्रिड और नई तकनीक वाले अन्य मॉडलों को लॉन्च करने की योजना बनाई है।

यह भी पढ़ेंः McDonald ने बदली स्‍ट्रैटेजी, मिलेगा अनाज से बनाए गए ‘बन’ वाला बर्गर, किसानों को होगा लाभ

PunjabKesari

टोयोटा और सुजूकी का वैश्विक गठबंधन

वित्त वर्ष 2019 में घोषित इस साझेदारी का उद्देश्य उत्पादों और कलपुर्जों की आपूर्ति को बेहतर बनाना और भारतीय बाजार में मॉडलों की अदला-बदली करना था। मारुति सुजूकी के साथ टोयोटा का गठबंधन आम लोगों के बाजार में उत्पादों की पहुंच बढ़ाने में मदद कर रहा है। TKM में टोयोटा की 89% हिस्सेदारी है, जबकि शेष 11% हिस्सेदारी किर्लोस्कर सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड की है।

प्रबंधन का बयान

TKM के कंट्री प्रमुख विक्रम गुलाटी के अनुसार, कंपनी के दमदार उत्पाद पोर्टफोलियो, फाइनैंस के लिए गठजोड़ और सेवाओं की आसान पहुंच से ग्राहक आधार बढ़ाने में मदद मिली है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News