टोरेंट फार्मा को 5,000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिली

punjabkesari.in Monday, Mar 09, 2020 - 01:42 PM (IST)

नई दिल्लीः टोरेंट फार्मास्युटिकल्स ने सोमवार को कहा कि उसे पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) सहित विभिन्न माध्यमों के जरिए 5,000 करोड़ रुपए तक जुटाने के लिए शेयरधारकों की अनुमति मिली है। 

कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि इक्विटी शेयर जारी करने के पक्ष में करीब 99.299 प्रतिशत वोट पड़े, जिसमें क्यूआईपी के जरिए परिवर्तनीय बॉन्ड/ऋण पत्र और/या डिपॉजिटरी रसीद या कोई अन्य माध्यम शामिल हैं। इस प्रक्रिया के जरिए अधिकतम 5,000 करोड़ रुपए जुटाए जा सकेंगे। कंपनी ने बताया कि डाक मतपत्र से एक विशेष प्रस्ताव के जरिए शेयरधारकों की मंजूरी ली गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News