टमाटर हुआ और लाल, इतनी बढ़ी कीमतें

punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2017 - 12:17 PM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में टमाटर तेजी पर है और एक पखवाड़े में इसके मूल्य बढ़कर 60-70 रुपए प्रति किलोग्राम हो गए हैं। कुछ उत्पादक राज्यों में फसल नष्ट होने से टमाटर का बाजार प्रभावित हुआ है। दिल्ली में दुकानों पर टमाटर 60 रुपए और ग्रोफर्स एवं नेचर्स बास्केट जैसे ऑनलाइन मंचों पर 45-48 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर बिक रहा है। इसी बीच केंद्र सरकार ने कहा है कि यह मौसमी उतार चढ़ाव  है और महंगाई पर नजर रखी जा रही है।
PunjabKesari
पिछले हफ्ते से टमाटर के दामों में इजाफा
खाद्य एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राम विलास पासवान ने कहा, टमाटर जल्दी सड़ने गलने वाली चीज है। हम दाम पर नजर रख रहे हैं। राज्यों से भी चौकस रहने को कहा गया है ताकि आपूर्ति में कोई कृत्रिम कमी न पैदा हो और दाम नहीं बढ़े। वैसे सरकारी आंकड़ों में पिछले एक हफ्ते में टमाटर के दाम में काफी वृद्धि नजर आ रही है। दिल्ली के व्यापारियों ने कहा कि हरियाणा और कुछ अन्य टमाटर उत्पादक राज्यों में वर्षा की वजह से टमाटर की फसल का नुकसान हुआ हे। इससे आपूर्ति में काफी गिरावट आई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News