टमाटर के भाव लुढ़के 500 रुपए प्रति क्रेट तक पहुंचे

Friday, Jul 14, 2023 - 04:33 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः पिछले कई दिनों से टमाटर के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। देश के विभिन्न बाजारों में 10-20 रुपए प्रति किलो बिकने वाला टमाटर अब 200-300 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। वहीं दूसरी ओर फसलों की बढ़ती कीमतों से किसान काफी खुश हैं। दाम बढ़ने से उन्हें फसल का उचित दाम मिल रहा है। 

वहीं, अगर हिमाचल प्रदेश की बात करें तो वहां टमाटर 500 रुपए प्रति क्रेट के हिसाब से मिल रहा है। सोलन सब्जी मंडी में एक सप्ताह से टमाटर के दाम 1100 रुपए बढ़ गए हैं और पिछले 2 दिनों से टमाटर 1600 रुपए प्रति क्रेट बिका है।

आपको बता दें कि लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जलभराव हो जाने से टमाटर की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। 

jyoti choudhary

Advertising