प्याज के बाद अब टमाटर हुआ महंगा, एक हफ्ते में 70% बढ़ी कीमतें

punjabkesari.in Friday, Sep 27, 2019 - 11:18 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः बरसात के कारण कीमतों में वृद्धि से पहले प्याज ने देश के आम उपभोक्ता को रुलाया लेकिन अब टमाटर की बारी है। देश की राजधानी दिल्ली में बीते एक सप्ताह में टमाटर के दाम में 70 फीसदी का इजाफा हो चुका है। टमाटर के लाल होने से इस त्योहारी सीजन में लोग परेशान हैं। महाराष्ट्र और कर्नाटक समेत दक्षिण भारत के राज्यों में हुई भारी बारिश के कारण प्याज की सप्लाई बाधित होने के कारण इसकी कीमतों में बीते दिनों भारी इजाफा हुआ लेकिन अब इसका असर टमाटर पर भी दिखने लगा है। प्याज फिलहाल देश भर में 60 से 80 रुपए के किलो के बीच बिक रहा है। वहीं टमाटर भी अब 40 से 60 रुपए के बीच बिकने लगा है।

PunjabKesari

थोक मंडी में बढ़े भाव
दिल्ली-एनसीआर में टमाटर बीते कुछ दिनों से खुदरा में 40-60 रुपए बिकने लगा है और आने वाले दिनों में कीमतों में और इजाफा होने की संभावना जताई जा रही है। दिल्ली ही नहीं, पूरे देश में टमाटर की कीमतों में भारी वृद्धि हुई है। केंद्रीय उपभोक्ता मामले विभाग की वेबसाइट के अनुसार, चंडीगढ़ में बुधवार को प्याज का भाव 52 रुपए किलो था। दिल्ली की आजादपुर मंडी में गुरुवार को औसत से अच्छी वेरायटी के टमाटर का 25 किलो का पैकेट 800 रुपए से ऊपर के भाव बिक रहा था। वहीं, औसत से नीचे की वेरायटी का टमाटर 500 रुपए प्रति पैकेट था।

PunjabKesari

बुधवार को टमाटर का थोक भाव आठ रुपए से लेकर 34 रुपए प्रति किलो था
आजाद कृषि उत्पादन मार्केट कमिटी (एपीएमसी) की कीमत सूची के अनुसार, एक दिन पहले बुधवार को टमाटर का थोक भाव आठ रुपए से लेकर 34 रुपए प्रति किलो था और आवक 560.3 टन थी, जबकि एक सप्ताह पहले 19 सितंबर को दिल्ली में एपीएमसी के रेट के अनुसार, टमाटर का थोक भाव 4.50-20 रुपए प्रति किलो था, जबकि आवक 1,700 टन थी।

PunjabKesari

लहसुन की कीमतों में भी उछाल 
कारोबारियों के अनुसार टमाटर की कीमतों में यह उतार चढ़ाव अभी 15 दिन तक रहने के आसार हैं। बरसात की वजह से पुरानी फसल चौपट हो गई। साथ ही नई फसल की बुवाई भी रुक गई है। प्याज और टमाटर के अलावा लहसुन की कीमत दो सौ रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। इनमें राजस्थान से आने वाला लहसुन महंगा है।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News