आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में होगा मॉक ट्रेडिंग सेशन

Saturday, Aug 04, 2018 - 11:24 AM (IST)

नई दिल्लीः देश का लीडिंग एक्सचेंज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) आज मॉक ट्रेडिंग सेशन आयोजित करेगा। बीएसई ने तीन अलग-अलग नोटिसों के जरिए जानकारी दी है कि सेशन करंसी डेरिवेटिव्स, इक्विटी डेरिवेटिव्स और इक्विटी सेगमेंट्स के लिए आयोजित होंगे। एक्सचेंज ने कहा, 'जो ट्रेडिंग मेंबर सभी यूजर-आईडी ऐल्गोरिद्मिक ट्रेडिंग से अप्रूव करवाएंगे, वे ही मॉक ट्रेडिंग सेशन में शामिल हो सकेंगे, भले ही ऐल्गोरिद्म में बदलाव हुआ हो या नहीं।'

ऐल्गोरिद्मिक ट्रेडिंग के तहत सर्वरों में इंस्टॉल प्री-प्रोग्राम्ड सॉफ्टवेयर प्लैटफॉर्म्स के जरिए स्टॉक एक्सचेंज पर हाई-फ्रिक्वेंसी और ऑटोमेटेड ट्रेंडिंग की जाती है। एक्सचेंज ने इन सेशनों के लिए ट्रेडिंग मेंबर्स से भी राय मांगी है। बीएसई ने कहा, 'सदस्यों को बेहतर सुविधाओं वाली ट्रेडिंग के लिए मजबूत और कुशल प्रणाली मुहैया कराने के लिए उनकी राय बहुत मायने रखती है।' इसने कहा, 'हम सभी सदस्यों से मॉक ट्रेडिंग सेशन के लिए अपनी राय देने का आग्रह करते हैं।' 

सिक्यॉरिटीज ऐंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) के निर्देशों के मुताबिक स्टॉक एक्सचेंजों को ट्रेडिंग और रिस्क मैनेजमेंट सिस्टम से संबंधित जांच के लिए हर महीने मॉक ट्रेडिंग आयोजित करने की जरूरत होती है। 

jyoti choudhary

Advertising