सोमवार की एतिहासिक गिरावट के बाद आज संभले बाजार, सेंसेक्स निफ्टी हरे निशान में बंद

punjabkesari.in Wednesday, Mar 11, 2020 - 04:21 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः पिछले कई दिनों की गिरावट के बाद बाजार बुधवार को हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा। सेंसेक्स 62.45 अंकों की बढ़त के साथ 35697.40 जबकि निफ्टी 6.95 अंक बढ़कर 10458.40 अंक पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी भी 25 अंक चढ़कर 26,488 पर बंद हुआ है। हालांकि मिडकैप शेयरों की पिटाई हुई है। मिडकैप इंडेक्स 139 अंक गिरकर 15,495 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में बिकवाली रही। वहीं, निफ्टी के निफ्टी के 50 में से 28 शेयरों में बिकवाली रही। इससे पहले मंगलवार को होली के त्योहार के चलते घरेलू बाजार बंद था। 

यस बैंक के शेयर में बढ़त
यस बैंक के शेयर में 7.80 अंक यानी 36.71 फीसदी की बढ़त देखने को मिली और यह 29.05 के स्तर पर बंद हुआ। नकदी संकट से जूझ रहे इस बैंक में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 2,450 करोड़ रुपए में 49 फीसदी हिस्सेदारी लेने की बात कही है, जिसके बाद यह तेजी आई। शुरुआती कारोबार में यह 23.35 के स्तर पर खुला था जबकि पिछले कारोबारी दिन यह 21.25 के स्तर पर बंद हुआ था। दरअसल पिछले सप्ताह रिजर्व बैंक ने संकट में फंसे यस बैंक पर मौद्रिक सीमा लगा दी। इसके तहत खाताधारक अब यस बैंक से 50 हजार रुपए से ज्यादा रकम नहीं निकाल सकेंगे। निकासी की यह सीमा 3 अप्रैल, 2020 तक लागू रहेगी। 

SBI के शेयर में गिरावट
इसके साथ ही आज एसबीआई का शेयर में गिरावट देखने को मिली। इसमें 9.20 अंक यानी 3.63 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और यह 244.25 के स्तर पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में यह 253 के स्तर पर खुला था जबकि पिछले कारोबारी दिन यह 253.45 के स्तर पर बंद हुआ था। 

सोमवार को बाजार में आई थी एतिहासिक गिरावट
दुनिया में लगातार फैल रहे कोरोनावायरस संक्रमण का आर्थिक गतिविधियों पर असर गहराने से देश दुनिया के शेयर बाजार में सोमवार को बड़ी गिरावट आई। बॉम्बे शेयर बाजार का सेंसेक्स 1,941 अंक का गोता लगा गया और इस गिरावट से स्थानीय बाजार में निवेशकों की बाजार हैसियत पर करीब 7 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 538 अंक यानी 4.90 फीसदी की गिरावट के साथ 10,451.45 अंक पर बंद हुआ।

गिरावट पर खुला था बाजार
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 226.91 अंक यानी 0.64 फीसदी की गिरावट के बाद 35,408.04 के स्तर पर खुला था। वहीं  निफ्टी 68.95 अंक यानी 0.66 फीसदी की गिरावट के बाद 10,382.50 के स्तर पर खुला था। इसके बाद दोपहर 12:01 बजे सेंसेक्स 191.05 अंक यानी 0.54 फीसदी की बढ़त के बाद 35,826 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। जबकि निफ्टी 33.85 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के बाद 10,485.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। 

निफ्टी के टॉप लूजर 
इंफोसिस, हिंडाल्को, इंडसइंड बैंक, गेल 

निफ्टी के टॉप गेनर 
टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, एचयूएल, यूपीएल, ब्रिटानिया, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस, कोल इंडिया, यस बैंक 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News