आज फिर लाल निशान में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 230 और निफ्टी 34 अंक गिरा

punjabkesari.in Friday, Oct 11, 2024 - 04:32 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय शेयर बाजार में आज एक बार फिर गिरावट देखने को मिली। हफ्ते के आखिरी दिन बीएसई सेंसेक्स 230.05 अंकों की गिरावट के साथ 81,381.36 अंकों पर और निफ्टी 34.20 अंकों की गिरावट के साथ 24,964.25 अंकों पर बंद हुए। आज बाजार ने गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया। हालांकि, एक समय सेंसेक्स 81,671.38 अंक और निफ्टी 25,028.65 अंकों के इंट्राडे हाई तक पहुंचा। लेकिन ये मामूली बढ़त भी ज्यादा देर तक नहीं टिकी और बाजार में गिरावट का दौर शुरू हो गया। बताते चलें कि कल गुरुवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे।

एचसीएल टेक के शेयर में आज सबसे ज्यादा तेजी

शुक्रवार को सेंसेक्स की 30 में से 17 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और बाकी की 13 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए। जबकि निफ्टी 50 की 50 में से 28 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और 22 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल एचसीएल टेक के शेयर आज सबसे ज्यादा 1.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए जबकि टीसीएस के शेयर सबसे ज्यादा 1.93 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

टेक महिंद्रा के शेयरों में अच्छी बढ़ोतरी

इनके अलावा टेक महिंद्रा के शेयर 1.42 प्रतिशत, जेएसडब्लू स्टील के शेयर 1.02 की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 1.83 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.56 प्रतिशत, पावरग्रिड 1.18 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 1.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

ये स्टॉक्स भी फायदे के साथ बंद हुए

आज फायदे में रहने वाली अन्य स्टॉक्स में हिंदुस्तान यूनिलीवर, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा स्टील, टाइटन, इंफोसिस, सनफार्मा, कोटक महिंद्रा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया का नाम शामिल है। जबकि एनटीपीसी के शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

इन शेयरों के भाव में आई गिरावट

इसी तरह लाल निशान में बंद हुए अन्य शेयरों की लिस्ट में एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, अडानी पोर्ट्स, एशियन पेंट्स, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज फाइनेंस का नाम शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News