तिरुचिरापल्ली हवाई अड्डा ने वर्ष 2021 में सिंगापुर के लिए किया 1000 से अधिक उड़ानों का संचालन

punjabkesari.in Wednesday, Jan 26, 2022 - 10:33 PM (IST)

तिरुचिरापल्लीः तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ने वर्ष 2021 में सिंगापुर के लिए एक हजार से अधिक रिकार्ड उड़ानों का संचालन किया। हवाई अड्डा के निदेश जे उन्नीकृष्णन ने बुधवार को गणतंत्र दिवस समारोह में यह बात कही। 

उन्होंने कहा कि कोविड 19 महामारी के दौरान सिंगापुर के लिए रिकॉर्ड संख्या में उड़ानों का संचालन हुआ। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष हवाई अड्डा से 3.3 लाख अंतरराष्ट्रीय यात्री और 1.5 घरेलू यात्री 3000 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों और 3199 घरेलू उड़ानें नियंत्रण संभाला। इसके अलावा हवाई अड्डा ने 4,659 मिट्रिक टन अंतरराष्ट्रीय कार्गो की ढुलाई हुई।       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News