PAN को आधार से जोड़ने की समयसीमा बढ़ी, जानिए क्या है अंतिम तारीख...

punjabkesari.in Sunday, Jul 01, 2018 - 12:33 AM (IST)

नई दिल्ली: केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने शनिवार को पैन - आधार को जोडऩे की समय सीमा को अगले वर्ष 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है। 

यह पांचवीं बार है जब सरकार ने लोगों के पैन को उनके आधार से जोडऩे की समय सीमा को बढ़ाया है। आयकर विभाग की नीति निर्धारण इकाई ने आयकर कानून की धारा 119 के तहत देर रात यह आदेश जारी किया। इससे पहले सीबीडीटी ने 27 मार्च को यह समय सीमा बढ़ाई थी। 

नए आदेश में कहा गया है आयकर रिटर्न भरने के लिए पैन - आधार को जोडऩे की समय सीमा को ‘ मामले पर विचार ’ करने के बाद बढ़ाया जा रहा है। माना जा रहा है कि सीबीडीटी का नया आदेश उच्चतम न्यायालय के उस आदेश की पृष्ठभूमि में आया है जिसमें आधार को अन्य सेवाओं से जोडऩे के लिए 31 मार्च 2018 की समय सीमा को बढ़ाने के निर्देश दिए गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News