टिकटॉक ने इंडोनेशिया में ऑनलाइन खुदरा कारोबार बंद किया

punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 06:34 PM (IST)

नई दिल्लीः वीडियो स्ट्रीमिंग मंच टिकटॉक ने इंडोनेशिया में अपना ऑनलाइन खुदरा परिचालन बंद करने की घोषणा करते हुए कहा है कि वह सोशल मीडिया मंचों पर ई-कॉमर्स लेनदेन पर रोक लगाने वाले नए कानून का अनुपालन कर रही है। इंडोनेशिया सरकार ने पिछले सप्ताह एक नए कानून की घोषणा की है जिसमें सोशल मीडिया कंपनियों को अपने मंचों पर उत्पादों की बिक्री से रोक दिया गया है। 

सरकार ने यह कदम ई-कॉमर्स कंपनियों से छोटे दुकानदारों को संरक्षण देने के इरादे से उठाया है। टिकटॉक ने बुधवार को अपनी वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा कि वह इंडोनेशिया सरकार के इस फैसले को ध्यान में रखते हुए ई-कॉमर्स बिक्री को रोकने जा रही है। 

चीनी स्वामित्व वाली कंपनी ने कहा, ‘‘हमारी प्राथमिकता स्थानीय कानून एवं नियमों का पालन करने की है।'' इस घोषणा के बाद बुधवार शाम से टिकटॉक शॉप इंडोनेशिया पर ई-कॉमर्स बिक्री बंद हो जाएगी। इंडोनेशिया के सहकारिता और लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री टेटेन मसदुकी ने कहा कि टिकटॉक के मंच पर उत्पादों के दाम बहुत कम रखे जाते थे जिससे छोटे एवं मझोले दुकानदारों को नुकसान उठाना पड़ता था। ऐसे में नया कानून निष्पक्ष कारोबार के संचालन में मदद करेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News