थॉमस कुक का घरेलू सैर-सपाटा कारोबार बढ़ा, विदेशी कंपनी के बंद होने का नहीं पड़ा असर

punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2019 - 12:43 PM (IST)

कोलकाताः पर्यटन क्षेत्र की कंपनी थॉमस कुक इंडिया लिमिटेड (टीसीआईएल) ने कहा है कि उसका घरेलू सैर सपाटा कारोबार सालाना 25 फीसदी की दर से बढ़ रहा है। यह उसके विदेशी यात्रा खंड कारोबार की तुलना में अधिक है।

टीसीआईएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (पर्यटन) रोमिल पंत ने कहा, ‘‘कंपनी को आगे अपनी वृद्धि दर को कायम रखने में किसी तरह की दिक्कत नजर नहीं आ रही है। ब्रिटेन की कंपनी थॉमस कुक पीएलसी के ठप होने का उसके परिचालन पर किसी तरह का असर नहीं पड़ेगा।'' पंत ने कहा, ‘‘घरेलू पर्यटन सेवा कारोबार कमोबेश नया है, और यह कुछ साल पहले ही शुरू हुआ है। यह सालाना 25 फीसदी की दर से बढ़ रहा है। वहीं हमारा विदेशी पर्यटन कारोबार 10 से 15 फीसदी की दर से बढ़ रहा है।''

टीसीआईएल के सैरसपाटे के लिए यात्रा पोर्टफोलियो में घरेलू कारोबार का हिस्सा फिलहाल 20 फीसदी है और शेष हिस्सा विदेशी पर्यटन का है। पंत ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि अगले दो से तीन साल में हमारे कारोबार में घरेलू पर्यटन का हिस्सा बढ़कर 30 से 35 फीसदी तक पहुंच जाएगा। इसकी वजह से घरेलू पर्यटन में काफी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News