घर बैठे जीरो बैलेंस पर अकाऊंट खोलेगा यह बैंक

punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2017 - 04:13 PM (IST)

नई दिल्लीः कोटक महिंद्रा बैंक ने एक मोबाइल बैंकिंग एप लांच करने का एेलान किया है जिसके तहत अब आप घर बैठे बिना कागजी प्रक्रिया के बैंक अकाऊंट खोल सकेंगे। इसके लिए आपको कोई बैंक बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत नहीं होगी।

811 स्ट्रैटजी का किया एेलान
कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी उदय कोटक ने आज 811 स्ट्रैटजी का एेलान किया। उन्होंने कहा कि बैंक की अगले 18 महीने के दौरान अपना कस्टमर बेस दोगुना करने की योजना है। इस 811 स्ट्रैटजी से बैंक को कस्टमर बेस दोगुना करने में मदद मिलेगी। 811 एक डिजिटल अकाऊंट ओपनिंग एक्सपीयरेंस हैं, जो किसी भी समय किया जा सकता है। इसके तहत एक मोबाइल एप्लीकेशन लांच किया जाएगा, जिससे घर बैठे अकाऊंट खोला जा सकेगा।

अकाऊंट ओपनिंग प्रोसेस होगा पेपरलेस
इसके तहत कोटक महिंद्रा बैंक जीरो बैलेंस पर नए अकाऊंट खोलेगा। इसके माध्यम से अकाऊंट ओपनिंग प्रोसेस पेपरलेस हो जाएगा। 811 अकाऊंट खोलने के लिए आपके पास सिर्फ आधार और पैन कार्ड होना चाहिए। उदय कोटक ने कहा कि 811 अकाऊंट से सभी तरह के डिजिटल ट्रांजैक्शन पर कोई चार्ज नहीं लगेगा। कोटक ने दावा किया कि कोटक महिंद्रा पहला एेसा बैंक होगा, जिसका अकाऊंट पूरी तरह मोबाइल पर ऑपरेट होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News