Multibagger Stocks: 1 साल में निवेशकों को दिया चौंकाने वाला रिटर्न, ये हैं टॉप 3 मल्टीबैगर स्टॉक्स
punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 01:04 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अमेरिका में ट्रंप टैरिफ की वापसी और मंदी की आशंका के बीच भारतीय शेयर बाजार ने 15 अप्रैल 2025 को ज़बरदस्त रफ्तार पकड़ी। सेंसेक्स 1,578 अंकों की तेजी के साथ 76,735 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 500 अंकों की छलांग लगाते हुए 23,329 तक पहुंच गया।
इस तेजी के माहौल में कुछ स्टॉक्स ने मल्टीबैगर रिटर्न देकर निवेशकों को चौंका दिया है। आइए जानते हैं ऐसे तीन स्टॉक्स के बारे में, जिन्होंने एक साल में 100% से ज्यादा रिटर्न दिया है। मल्टीबैगर स्टॉक में आज हम आपको पीसी ज्वैलर्स, ब्लू चिप इंडिया लिमिटेड और एलसीसी इन्फोटेक लिमिटेड की जानकारी दे रहे हैं।
PC Jeweller Ltd
- शेयर प्राइस (15 अप्रैल 2025): ₹13.84
- 1 साल का रिटर्न: 160% तक
- 52-वीक हाई: ₹19.60 | 52-वीक लो: ₹4.41
- मार्केट कैप: ₹8,795.71 करोड़
ज्वेलरी और वॉच सेगमेंट में काम करने वाली यह कंपनी सोने की बढ़ती कीमतों के चलते निवेशकों की नजर में बनी हुई है।
Blue Chip India Ltd
- शेयर प्राइस: ₹6.74
- 1 साल का रिटर्न: 116.03%
- 52-वीक हाई: ₹9.67 | 52-वीक लो: ₹3.06
- मार्केट कैप: ₹37.28 करोड़
इंवेस्टमेंट सेवाएं प्रदान करने वाली यह कंपनी पिछले एक साल में शानदार प्रदर्शन कर चुकी है, हालांकि हालिया सत्र में इसमें मामूली गिरावट आई।
TCI Finance Ltd
- शेयर प्राइस: ₹12.78
- 1 साल का रिटर्न: 133.21%
- 52-वीक हाई: ₹20.17 | 52-वीक लो: ₹4.96
- मार्केट कैप: ₹16.45 करोड़
यह NBFC कंपनी छोटे निवेशकों के लिए दिलचस्प विकल्प बनकर उभरी है, खासतौर पर एक साल में इसके दमदार रिटर्न को देखते हुए।