Post Office Closed Today: सावधान! आज बंद रहेंगे ये 36 पोस्ट ऑफिस, फटाफट चेक करें पूरी लिस्ट
punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 11:04 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगर आपका अकाउंट दिल्ली के किसी पोस्ट ऑफिस में है या आप आज किसी डाकघर से जुड़ा काम निपटाने वाले हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। आज 21 जुलाई 2025 को दिल्ली के 36 पोस्ट ऑफिस तकनीकी कारणों से बंद रहेंगे।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के 36 डाकघरों में आज यानी सोमवार को सभी डाक और बैंकिंग सेवाएं एक दिन के लिए अस्थायी रूप से बंद रहेंगी। इस असुविधा का कारण कोई हड़ताल नहीं, बल्कि सिस्टम अपग्रेड और नए एप्लिकेशन टूल (APT) का इंटीग्रेशन है। डाक विभाग के मुताबिक, यह तकनीकी उन्नयन ग्राहकों को भविष्य में ज्यादा सुरक्षित, तेज और स्मार्ट डिजिटल सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए जरूरी है। इसी वजह से संबंधित डाकघरों में सॉफ्टवेयर इंस्टॉलेशन और वेरिफिकेशन का कार्य किया जा रहा है।
बंद रहने वाले डाकघरों की सूची
आज जिन पोस्ट ऑफिस में सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी, उनमें शामिल हैं: अलीगंज, अमर कॉलोनी, एंड्रयूज गंज, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, दरगाह शरीफ, डिफेंस कॉलोनी, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट साकेत, ईस्ट ऑफ कैलाश (दोनों चरण), गौतम नगर, गोल्फ लिंक, गुलमोहर पार्क, हरि नगर आश्रम, हजरत निजामुद्दीन, जंगपुरा, कस्तूरबा नगर, कृष्णा मार्केट, लोधी रोड, लाजपत नगर, मालवीय नगर, एमएमटीसी-एसटीसी कॉलोनी, नेहरू नगर, एनडी साउथ एक्सटेंशन-II, पंचशील एन्क्लेव, प्रगति विहार, प्रताप मार्केट, पुष्प विहार, सादिक नगर, सफदरजंग एयरपोर्ट, साकेत, संत नगर, सर्वोदय एन्क्लेव, साउथ मालवीय नगर, श्रीनिवासपुरी और जीवन नगर बीओ।
सेवाएं कब से बहाल होंगी?
डाक विभाग ने ग्राहकों से अपील की है कि वे अपने जरूरी ट्रांजैक्शन 21 जुलाई से पहले या 22 जुलाई के बाद निपटाएं, क्योंकि आज इन डाकघरों में न तो कोई बैंकिंग सेवा उपलब्ध होगी और न ही पोस्टल सुविधा। हालांकि, दिल्ली के बाकी सभी पोस्ट ऑफिस सामान्य रूप से खुले रहेंगे। मंगलवार, 22 जुलाई से ये सभी 36 पोस्ट ऑफिस फिर से पूरी तरह सामान्य रूप से कार्य करेंगे।