फिर से शेयर बाजार में होगा लंबा वीकेंड, बंद रहेगी ट्रेडिंग

Thursday, Mar 28, 2024 - 12:31 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने वालों के लिए एक बार फिर से लंबा वीकेंड मिलने जा रहा है। होली के दिन भी तीन की बाजार में छुट्टी देखी गई थी। आइए जानते हैं कि अब कब और कितने दिन बाजार में ट्रेडिंग नहीं होगी।

बता दें कि शुक्रवार, 29 मार्च को गुड फ्राइडे के चलते भारतीय स्टॉक, बॉन्ड और कमोडिटी बाजार बंद रहेंगे। स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE), कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स और एनसीडीईएक्स और बॉन्ड बाजारों में ट्रेडिंग सोमवार, 1 अप्रैल को फिर से शुरू होगी।

क्यों बंद होगा बाजार?

बीएसई की वेबसाइट bseindia.com के मुताबिक, नकदी, डेरिवेटिव और एसएलबी, सिक्योरिटी और बॉरोइंग सेगमेंट में कारोबार शुक्रवार को गुड फ्राइडे के चलते नहीं होगा। यही स्थिति मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) की भी होगी। वहां भी कारोबार में ताला लटका रहेगा। बता दें कि एमसीएक्स सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक और फिर शाम 5:00 बजे से 11:30/11:55 बजे तक कारोबार करता है। 
 

jyoti choudhary

Advertising