बजट से पहले सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल, इतना महंगा हुआ गोल्ड

Tuesday, Jan 30, 2024 - 01:46 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी। बजट से पहले सोने-चांदी की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। पिछले दो दिनों से जारी तेजी के बीच आज भी गोल्ड-सिल्वर की कीमतों में उछाल आया है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भी सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली थी। एमसीएक्स एक्सचेंज पर आज भी सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है।

एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार सुबह 5 अप्रैल 2024 की डिलीवरी वाला सोना 0.18 फीसदी या 113 रुपए की बढ़त के साथ 62,480 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, 5 फरवरी 2024 की डिलीवरी वाला सोना इस समय 0.32 फीसदी 198 रुपए की बढ़त के साथ 62,384 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। चांदी के घरेलू वायदा भाव भी मंगलवार सुबह बढ़त के साथ ट्रेड करते दिखे।

चांदी की कीमतों में तेजी

सोने के साथ ही चांदी की घरेलू वायदा कीमतों में भी मंगलवार सुबह तेजी देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 मार्च 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 0.08 फीसदी या 57 रुपए की तेजी के साथ 72,456 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी।

ग्लोबल मार्केट में सोने-चांदी के भाव

सोने की वैश्विक कीमतों में मंगलवार सुबह तेजी देखने को मिली है। कॉमेक्स पर सोना वायदा 0.38 फीसदी या 7.70 डॉलर की तेजी के साथ 2052.30 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.08 फीसदी या 1.55 डॉलर की तेजी के साथ 2034.78 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।

सोने के साथ ही चांदी की वैश्विक कीमतों में भी मंगलवार सुबह तेजी देखने को मिली है। चांदी का वायदा भाव 0.23 फीसदी या 0.05 डॉलर की बढ़त के साथ 23.31 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 23.18 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।

jyoti choudhary

Advertising