कच्चे तेल की कीमतों में आया उछाल, चेक करें पेट्रोल-डीजल के दाम
punjabkesari.in Saturday, Dec 31, 2022 - 11:10 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है और साल के आखिरी कारोबारी दिन क्रूड ऑयल के दाम में करीब 3 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। खास बात तो ये है कि दो हफ्तों में क्रूड ऑयल के दाम में 8 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। उसके बाद भी देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है।
22 मई के बाद देश के चारों महानगरों में आखिरी बार फ्यूल के दाम में बदलाव देखने को मिला था। जानकारों की मानें तो साल 2023 के पहले महीने से पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव देखने को मिल सकता है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मौजूदा समय में क्रूड ऑयल के दाम कितने हो गए हैं और आज आपको अपने शहर में पेट्रोल और डीजल के दाम कितने चुकाने होंगे।
क्रूड ऑयल के दाम में इजाफा
साल के आखिरी कारोबारी दिन क्रूड ऑयल के दाम में करीब 3 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। ब्रेंट क्रूड ऑयल शुक्रवार को 3 फीसदी कर तेजी के साथ 86 डॉलर प्रति ओंस पर बंद हुए जबकि 16 दिसंबर के बाद से ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम में 8.19 डॉलर प्रति बैरल का इजाफा देखने को मिल चुका है। वहीं दूसरी ओर अमेरिकी क्रूड ऑयल की कीमत में भी ढाई फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिली है। आंकड़ों के अनुसार 2.60 फीसदी की तेजी के साथ 80.44 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुए हैं। वैसे दो हफ्तों में डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल के दाम में 8 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है।
नहीं बदले पेट्रोल और डीजल के दाम
दूसरी ओर देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। 22 मई के बाद देश के चारों महानगरों में फ्यूल की कीमत में परिवर्तन नहीं हुआ है जबकि इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत में 40 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है। आज भी मुंबई में पेट्रोल के दाम 100 रुपए प्रति लीटर के पार बने हुए हैं जबकि दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा है।
देश के चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम
- दिल्ली: पेट्रोल 96.72 रुपए प्रति लीटर, डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर
- मुंबई: पेट्रोल 106.31 रुपए प्रति लीटर, डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर
- चेन्नई: पेट्रोल 102.63 रुपए प्रति लीटर, डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर
- कोलकाता: पेट्रोल 106.03 रुपए प्रति लीटर, डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर
ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम
आप SMS के जरिए भी पेट्रोल डीजल का रोज का रेट जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।