सोने की कीमतों में आई भारी गिरावट, जानें कितने गिरे दाम

Saturday, Jul 24, 2021 - 10:54 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोने की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी है। एमसीएक्स पर सोना वायदा लगभग 0.25 फीसदी गिरकर 47,510 रुपए पर आ गया, जबकि चांदी वायदा 0.22 फीसदी बढ़कर 67,520 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। कमजोर वैश्विक रुख के बीच पांच सत्रों में सोने की कीमतों में लगभग 1,000 रुपए की गिरावट आई है। जानकारों का कहना है कि MCX पर सोने के दाम 46,850 से 48,400 रुपए के बीच रहेगा। मजबूत अमेरिकी डॉलर के बीच वैश्विक बाजारों में आज सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। हाजिर सोना 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 1,803.33 डॉलर प्रति औंस पर था। पिछले पांच दिनों में यानी इस सप्ताह अब तक कीमती धातु लगभग 0.4 फीसदी नीचे है।

48,500 रुपए पर पहुंचेगा सोना
एक्सपर्ट बताते हैं कि कीमती धातु की कीमत में गिरावट अस्थायी है और सोने के निवेशकों को इस गिरावट को खरीदारी के अवसर के रूप में देखना चाहिए। सर्राफा विशेषज्ञों के मुताबिक, सोने की कीमत जल्द ही पलट जाएगी और ट्रेंड रिवर्सल के बाद एक महीने में 48,500 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच जाएगी।

सोने ने दिया 28% का रिटर्न
अगर सोने की निवेश की बात करें तो पिछले साल सोने ने 28 फीसदी का रिटर्न दिया है। उससे पिछले साल भी सोने का रिटर्न करीब 25 फीसदी रहा था। अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर रहे हैं तो सोना अभी भी निवेश के लिए बेहद सुरक्षित और अच्छा विकल्प है, जिसमें शानदार रिटर्न मिलता है। जानकारों के मुताबिक आने वाले दिनों में सोने की कीमत में तेजी आएगी, ऐसे में ये आपके पास निवेश का अच्छा मौका है।

jyoti choudhary

Advertising