Changes in Gold Price: सोने-चांदी की कीमतों में हुआ बड़ा बदलाव, खरीदने से पहले चेक करें लेटेस्ट रेट
punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 10:00 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार (8 अप्रैल) को सोने-चांदी की कीमतों में उछाल जारी है। MCX पर आज खबर लिखे जाने के समय सोने का भाव 0.63 फीसदी की तेजी के साथ 87,476 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी की कीमत 0.91 फीसदी की बढ़त के साथ 89,052 रुपए प्रति किग्रा पर है।
सोमवार को सोने का भाव 1,550 रुपए टूटा
सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 1,550 रुपए टूटकर 91,450 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। शुक्रवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,350 रुपए टूटकर 93,000 रुपए प्रति 10 ग्राम रही थी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,550 रुपए लुढ़ककर 91,000 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया जो पिछले कारोबारी सत्र में 92,550 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
सोना खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान
1. सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें
2. कीमत क्रॉस चेक करें
3. कैश पेमेंट न करें, बिल लें