Market crash: बाजार में मचा कोहराम, निवेशकों के 17.76 लाख करोड़ स्वाहा

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 03:09 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में निवेशकों की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं। लगातार पांच दिनों से सेंसेक्स-निफ्टी में तेज गिरावट दर्ज की गई है, जिससे बाजार की स्थिति डांवाडोल हो गई है। दोनों प्रमुख इंडेक्स में अब तक 3% से अधिक की गिरावट आ चुकी है, जबकि सिर्फ मंगलवार को ही डेढ़ फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट का सीधा असर निवेशकों पर पड़ा है, जिन्हें मंगलवार तक 10 लाख करोड़ रुपए और 4 फरवरी के बाद से अब तक 17.76 लाख करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान झेलना पड़ा है। खास बात यह है कि फरवरी में अब तक की गिरावट जनवरी से भी ज्यादा रही है और महीने के आधे पड़ाव से पहले ही सेंसेक्स 2,400 से ज्यादा अंक लुढ़क चुका है।

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर शेयर बाजार में यह गिरावट क्यों देखने को मिल रही है। इसका प्रमुख कारण वैश्विक स्तर पर बढ़ती अनिश्चितता और अमेरिका की व्यापार नीतियां मानी जा रही हैं। हाल ही में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ को लेकर सख्त रुख अपनाने के संकेत दिए हैं, जिसका असर वैश्विक शेयर बाजारों पर साफ नजर आ रहा है। भारत भी इससे अछूता नहीं है। ट्रंप ने स्टील और एल्युमीनियम पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की है, जिससे बाजार पर दबाव बढ़ गया है। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, निवेशकों की नजरें अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के संभावित बयानों पर टिकी होंगी। इस मुलाकात से आने वाले संकेत ही तय करेंगे कि बाजार में कोई सुधार देखने को मिलेगा या नहीं।

सेंसेक्स में बड़ी गिरावट

मंगलवार को शेयर बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के दौरान 1,281.21 अंक गिरकर 76,030.59 के निचले स्तर तक पहुंच गया, जबकि एक दिन पहले यह 77,311.80 अंकों पर बंद हुआ था। मौजूदा समय, यानी दोपहर 2:15 बजे, सेंसेक्स 1,116 अंकों की गिरावट के साथ 76,195.89 पर कारोबार कर रहा था।

शेयर बाजार में यह गिरावट लगातार जारी है, खासकर 4 फरवरी के बाद से। इस दौरान सेंसेक्स में 3.25% की गिरावट देखी गई है। आंकड़ों के मुताबिक, 4 फरवरी को सेंसेक्स 78,583.81 अंकों पर बंद हुआ था, और तब से अब तक इसमें 2,553.22 अंकों की गिरावट दर्ज की जा चुकी है।

निफ्टी में भी तेज गिरावट

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी भारी गिरावट झेल रहा है। कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 394.95 अंक गिरकर 22,986.65 तक पहुंच गया, जबकि एक दिन पहले यह 23,381.60 अंकों पर बंद हुआ था। दोपहर 2:15 बजे निफ्टी 362 अंकों की गिरावट के साथ 23,019.80 पर कारोबार कर रहा था। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि निफ्टी में आने वाले दिनों में और गिरावट संभव है।

4 फरवरी के बाद से निफ्टी लगातार गिर रहा है और अब तक 3.17% की गिरावट दर्ज कर चुका है। 4 फरवरी को निफ्टी 23,739.25 अंकों पर बंद हुआ था और तब से अब तक इसमें 752.6 अंकों की गिरावट आ चुकी है। मौजूदा हालात को देखते हुए निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है, क्योंकि बाजार में अस्थिरता बनी हुई है।

निवेशकों को हुआ मोटा नुकसान

शेयर बाजार में इस गिरावट की वजह से शेयर बाजार निवेशकों को मोटा नुकसान हुआ है। निवेशकों का नुकसान बीएसई के मार्केट कैप के कम या ज्यादा होने पर डिपेंड करता है। एक दिन पहले बीएसई का मार्केट कैप 4,17,82,573.79 करोड़ रुपए था। जो घटकर कारोबारी सत्र के दौरान 407 लाख करोड़ रुपए से नीचे आ गया। इसका मतलब है कि मौजूदा कारोबारी सत्र के दौरान निवेशकों को 10 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान देखने को मिला। 4 फरवरी के बाद से बात करें तो 5 कारोबारी सत्रों में निवेशकों को और भी ज्यादा मोटा नुकसान हो चुका है। बीएसई का मार्केट कैप 4,25,50,826.11 करोड़ रुपए पर था, जिसमें अब तक 17.76 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News