मानसून की चाल पर निर्भर करेगा शेयर बाजार

Sunday, May 28, 2017 - 10:39 AM (IST)

मुंबईः विदेशी निवेशकों की सक्रियता और कंपनियों के बेहतर परिणामों की उम्मीदों से नये रिकार्ड बना रहे देश के शेयर बाजारों की अगले सप्ताह चालू मानसून की प्रगति और निवेशकों की खरीदारी पर निर्भर करेगी। बाजार विश्लेषकों का मानना है कि सरकार आने वाले दिनों में अर्थव्यवस्था को और तेजी से आगे बढाने के लिये कदम उठा सकती है। उधर मानसून भी सही समय से पहले आने की उम्मीद बंधी है।

बीते सप्ताह कई सार्वजनिक उपक्रमों और कई निजी कंपनियों के बेहतर परिणामों के साथ-साथ वायदा एवं विकल्प के सौंदों को पूरा करने के लिए हुई खरीदारी से शेयर बाजारों ने नयी छलांग लगाई और नए रिकार्ड पर बंद हुए। विदेशी और घरेलू संस्थानों की खरीद भी बाजार को नयी ऊचाई पर ले जाने में सहायक रही । चालू वित्त वर्ष में एक अप्रैल से 26 मई तक अवधि विदेशी संस्थानों ने 11 हजार 401 करोड रूपए की शुद्ध लिवाली की घरेलू संस्थान भी 13 हजार 806 करोड रूपए के लिवाल रहे ।

सैंसेक्स रहा उचांई पर 
बी.एस.ई. का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सैंसेक्स शुक्रवार के कारोबार में 31074.07 अंक की ऊचांई छूने के बाद सप्ताहांत 563.29 अंक अर्थात 1.84 प्रतिशत की बढोत्तरी के साथ 31028.21 अंक पर बंद हुआ । गुरूवार को मई माह के वायदा एवं विकल्प सौंदों की पूर्ति के लिये लिवाली का जोर रहने से 448 अंक बढ़ा था। गुरूवार को विदेशी संस्थानों ने 589.11 करोड़ की लिवाली की थी। शुक्रवार को इसमें 278.18 अंक की बढोत्तरी रही थी। इससे पहले के तीन कारोबारी दिवस में सूचकांक और बिकवाली का दबाव दिखा था। कारोबार के अंतिम दो दिनों में संवेदी सूचकांक से जुड़े शेयरों में अच्छी खरीद देखी गयी थी।

निफ्टी भी पहली 9600 अंक को पार 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी पहली बार 9600 अंक को पार करने के बाद सप्ताहांत 167.20 अंक अर्थात 1.77 प्रतिशत की बढत से 9595.10 अंक पर बंद हुआ सैंसेक्स से जुड़े शेयरों में टाटा मोटर्स को सबसे अधिक 8.53 प्रतिशत की बढत मिली । आईटीसी 7.96 प्रतिशत बढ गया। आईसीआईसीआई बैंक , टाटा स्टील, मारूति, एचडीएफसी बैंक और इन्फोसिस को अच्छा लाभ मिला।

Advertising