शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 487 अंक उछलकर 82,344 पर हुआ बंद
punjabkesari.in Wednesday, Jan 28, 2026 - 03:37 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः बुधवार (28 जनवरी 2026) को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 487 अंक उछलकर 82,344.68 के स्तर पर आ गया, जबकि निफ्टी 167 अंक की तेजी के साथ 25,342.75 के स्तर पर बंद हुआ।
तेजी के कारण....
India-EU Trade Deal – भारत और यूरोपियन यूनियन के बीच हुए व्यापार समझौते ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया। इस समझौते से सामानों पर टैरिफ कम होंगे और अमेरिका पर निर्भरता घटेगी।
रुपया मजबूत – अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 91.57 पर पहुंचा, जिससे बाजार को मजबूती मिली।
डॉलर इंडेक्स 4 साल के निचले स्तर पर – डॉलर इंडेक्स में गिरावट से भारतीय इक्विटी और करेंसी को राहत मिली।
सकारात्मक ग्लोबल संकेत – अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच ट्रेड टेंशन कम होने के संकेत और एशियाई बाजार में सुधार ने निवेशकों का उत्साह बढ़ाया।
ग्लोबल मार्केट में मिला-जुला कारोबार
एशियाई बाजारों में कोरिया का कोस्पी 1.05% बढ़कर 5,138 पर और जापान का निक्केई इंडेक्स 0.58% गिरकर 53,024 पर कारोबार कर रहा।
हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 2.21% चढ़कर 27,725 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.49% बढ़कर 4,160 पर कारोबार कर रहा।
27 जनवरी को अमेरिकी बाजार डाउ जोन्स 0.83% गिरकर 49,003 पर बंद हुआ। नैस्डेक इंडेक्स 0.91% और S&P 500 0.41% चढ़कर बंद हुआ।
