बढ़त पर हुई शेयर बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 178 और निफ्टी 57 अंक ऊपर

punjabkesari.in Monday, Jun 22, 2020 - 09:35 AM (IST)

नई दिल्लीः सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 178.64 अंक (0.51 फीसदी) ऊपर 34910.37 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.56 फीसदी यानी 57.85 अंकों की बढ़त के साथ 10302.25 के स्तर पर खुला। 

वैश्विक बाजारों में उतार-चढ़ाव 
शुक्रवार को वैश्विक बाजारों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। अमेरिका का बाजार डाउ जोंस 0.80 फीसदी की गिरावट के साथ 208.64 अंक नीचे 25,871.50 पर बंद हुआ था। नैस्डैक 0.03 फीसदी बढ़त के साथ 3.07 अंक ऊपर 9,946.12 पर बंद हुआ था। एसएंडपी 0.56 फीसदी गिरावट के साथ 17.32 अंक नीचे 3,098.02 पर बंद हुआ था। चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.26 फीसदी बढ़त के साथ 7.68 अंक ऊपर 2,975.31 पर बंद हुआ था। वहीं इटली, जर्मनी और फ्रांस के बाजार में गिरावट रही।

दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज इंडसइंड बैंक, बजाज फिन्सर्व, सिप्ला, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, जी लिमिटेड और एक्सिस बैंक के शेयर बढ़त पर खुले। वहीं हिंडाल्को, यूपीएल, विप्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, वेदांता लिमिटेड, टाटा स्टील, टीसीएस, एचसीएल टेक और बजाज ऑटो के शेयर गिरावट पर खुले। 
 
शुक्रवार को हरे निशान पर खुला था बाजार
शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 कंपनियों का शेयर सूचकांक सेंसेक्स 207.64 अंक यानी 0.61 फीसदी बढ़कर 34,415.69 अंक पर रहा। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंच का निफ्टी 59.45 अंक यानी 0.59 फीसदी बढ़कर 10,151.10 अंक पर रहा। 

पिछले कारोबारी दिन बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 523 अंकों की उछाल के साथ 34,731 के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी भी 107.30 अंकों की उछाल के साथ 10,244 के स्तर बंद हुआ था। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News