शेयर बाजार हरे निशान पर खुला, सेंसेक्स 58 हजार के पार निकला

Monday, Mar 21, 2022 - 10:13 AM (IST)

नई दिल्लीः मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 166.33 अंक या 0.29 फीसदी चढ़कर 58030 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 46.50 अंक या 0.27 फीसदी ऊपर 17333 के स्तर पर कारोबार शुरू किया। बाजार खुलने के साथ लगभग 1633 शेयरों में तेजी आई है, 602 शेयरों में गिरावट आई है और 124 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। गौरतलब है कि बीते हफ्ते लगातार दो दिन बढ़त के साथ बाजार बंद हुआ था। 

गुरुवार को 1000 अंक उछला था सेंसेक्स 
बीते गुरुवार को शेयर बाजार में होली की बहार देखने को मिली थी। होलिका दहन के दिन बाजार के दोनों इंडेक्स हरे निशान पर खुले और दिनभर बढ़त के साथ कारोबार करने के बाद अंत में जोरदार तेजी के साथ बंद हुए थे। बीएसई का सेंसेक्स 1047 अंक या 1.84 फीसदी चढ़कर 57,864 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएई का निफ्टी 311 अंक या 1.90 फीसदी की उछाल के साथ 17,287 के स्तर पर बंद हुआ था।

बीते हफ्ते बाजार में चार फीसदी की बढ़त 
एक रिपोर्ट के मुताबिक्र 17 मार्च को समाप्त हुए सप्ताह में शेयर बाजार में अच्छी-खासी तेजी देखने को मिली थी। अन्य हफ्तों की तुलना में यह सप्ताह होली के त्योहार पर अवकाश के कारण छोटा था। रिपोर्ट के मुताबिक, बाजार में चार फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है। इसमें कहागया कि 60 स्मॉल कैप में 10 से 25 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक 10 सप्ताह के बाद शुद्ध खरीदार बनते हुए दिखाई दिये।  

एशियाई बाजारों में भी तेजी जारी 
इस बीच सोमवार को ज्यादातर एशियाई बाजार मजबूत कामकाज कर रहे है। एसजीएक्स निफ्टी 100 अंक से ज्यादा ऊपर कारोबार कर रहा है। सुबह डाउ फ्यूचर सपाट नजर आ रहा था। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। डाउ जॉन्स में 274 अंकों की तेजी देखने को मिली थी। एस एंड पी 500 में 1.17 फीसदी की उछाल देखने को मिली थी। 
 

jyoti choudhary

Advertising